शाहजहांपुर : पांच बच्चों की परीक्षा में लगा पूरा स्टाफ, यूपी बोर्ड की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही
शाहजहांपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही। इंटर के गृह विज्ञान के पेपर में गिने-चुने छात्र होने के बावजूद केंद्र का पूरा स्टाफ लगा रहा। वहीं गृह विज्ञान की परीक्षा से भी विद्यार्थी गैरहाजिर रहे।
शुक्रवार को दूसरी पाली में कक्षा दस की संगीत वादन की परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्राएं उपस्थित रहीं। इसी तरह इंटर में गृह विज्ञान की परीक्षा में पंजीकृत 6378 छात्राओं में 5810 छात्राएं आई। 568 छात्राएं अनुपस्थित रही। दूसरी पाली में एसपी कालेज में फारसी के पेपर में मात्र पांच छात्र पंजीकृत थे। उनकी परीक्षा के लिए पूरा स्टाफ मुस्तैद रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.केएल वर्मा ने कई सेंटरों का निरीक्षण किया। हालांकि, उनको कोई नकलची नहीं मिला।बंक नहीं मार पाएंगे परीक्षा से जुड़े अफसरशाहजहांपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा से जुड़े हर अफसर पर प्रशासन की नजर रहेगी। प्रशासन ने व्हाट्सएप गु्रप बनाया है। जिसके जरिए अफसरों की लोकेशन भी ली जाती है, जिससे वह परीक्षा के दौरान बंक नहीं मार पाए।
डीएम के निर्देश पर व्हाट्सएप गु्रप बनाया है। उस गु्रप में सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी जोड़े गए हैं। गु्रप के जरिए प्रत्येक अफसर पर प्रशासन की नजर है। आमतौर पर देखा जाता है कि परीक्षा में ड्यूटी लगे होने के बावजूद कई अफसर अपने दफ्तरों में काम निपटाते रहते हैं। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट के स्कूलों में परिवर्तन करने पर उन्हें अलग से फोन नहीं करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मानें तो सेंटर बदलने की फाइल गु्रप पर डालकर जानकारी दी जाएगी। रणवीर जीआईसी की देखेंगे परीक्षा=जिला विद्यालय निरीक्षक डा.केएल वर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ने जीआईसी में परीक्षा को अच्छे से कराने के लिए सचल दल से हटाने के लिए खुद कहा था। जीआईसी के केंद्र व्यवस्थापक सही से काम नहीं देख पा रहे थे। जिसके चलते रणवीर सिंह को सचल दल से हटाया गया। अब वह अपने सेंटर पर अच्छे से परीक्षा कराएंगे।