इलाहाबाद : बामपुर में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा निरस्त
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । बामपुर मांडा के मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में 23 मार्च को हुई हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। ‘अमर उजाला’ के शुक्रवार के अंक में इस बाबत खबर प्रकाशित होने के बाद परीक्षा केंद्र के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से केंद्र व्यवस्थापक एवं कक्ष निरीक्षकों को कारण बताओ को नोटिस भी जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को भी इंटरमीडिएट इतिहास की परीक्षा में नकल का बोलबाला रहा। इलाहाबाद में 11 और प्रदेश में कुल 104 नकलची पकड़े गए।
मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा के दौरान जमकर नकल हुई। लोग खुलेआम बाहर से नकल की पर्चियां कक्षाओं में बैठे विद्यार्थियों तक पहुंचा रहे थे। विद्यालय भवन की खिड़कियों और गेट पर नकल माफिया ने कब्जा जमा लिया था, इसके बावजूद विद्यालय प्रबंधन खामोश बैठा था। शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद केंद्र में हुई हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दी गई। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव की ओर से मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज में तैनात केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज सुरूवादलापुर से संबद्ध कर दिया गया है। इस पूरे मामले में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों को दोषी माना गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
उधर, शुक्रवार को हुई इंटरमीडिएट इतिहास की परीक्षा में भी नकल का बोलबाला रहा। जिले में 11 और प्रदेश में 104 छात्र-छात्राएं नकल करते रंगे हाथ पकड़े गए। इनमें 93 छात्र और 11 छात्राएं शामिल हैं। इसके अलावा हाईस्कूल की रंजन कला परीक्षा में भी प्रदेश में 17 नकलची पकड़े गए, जिनमें 11 छात्र और छह छाएं शामिल हैं। नकल पर सख्ती से रोक लगाए जाने के शासन के निर्देश का फिलहाल इलाहाबाद में अब तक कोई असर नहीं दिख रहा है। 25 मार्च को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा है। इस प्रमुख परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर नकल होने की आशंका जताई जा रही है।