कानपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही, शिक्षक व शिक्षिकाएं नदारद, वेतन रोका
कानपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है। सोमवार को एडी बेसिक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने एमडीएम के मंडल समन्वयक की टीम भेजकर रूमा व सरसौल विकास खंड के कई विद्यालयों में निरीक्षण करवाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐमा सरसौल में सहायक अध्यापिका संध्या पांडेय व आभा द्विवेदी नदारद थीं। ऐसे में इनका दो मार्च का वेतन रोका गया। इसी क्रम में लापरवाही बरतने के चलते इंचार्ज प्रधानाध्यापक रईस खातून का वेतन भी रोका गया। प्राथमिक विद्यालय बैजाखेड़ा सरसौल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक संगीता सिंह व अर्चना कुमारी का एक व दो मार्च का वेतन रोका गया। सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया है। इसके अलावा कई विद्यालय ऐसे थे जहां छात्रों की पंजीकृत और उपस्थित संख्या में अंतर देखने को मिला। इस पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सौ फीसद उपस्थिति को कहा गया। शिक्षकों ने बताया मिड-डे मील के दौरान दूध की गुणवत्ता खराब मिली।कानपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है। सोमवार को एडी बेसिक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने एमडीएम के मंडल समन्वयक की टीम भेजकर रूमा व सरसौल विकास खंड के कई विद्यालयों में निरीक्षण करवाया। उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐमा सरसौल में सहायक अध्यापिका संध्या पांडेय व आभा द्विवेदी नदारद थीं। ऐसे में इनका दो मार्च का वेतन रोका गया। इसी क्रम में लापरवाही बरतने के चलते इंचार्ज प्रधानाध्यापक रईस खातून का वेतन भी रोका गया। प्राथमिक विद्यालय बैजाखेड़ा सरसौल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक संगीता सिंह व अर्चना कुमारी का एक व दो मार्च का वेतन रोका गया। सहायक अध्यापक धर्मेंद्र कुमार का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोका गया है। इसके अलावा कई विद्यालय ऐसे थे जहां छात्रों की पंजीकृत और उपस्थित संख्या में अंतर देखने को मिला। इस पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सौ फीसद उपस्थिति को कहा गया। शिक्षकों ने बताया मिड-डे मील के दौरान दूध की गुणवत्ता खराब मिली।