मथुरा : बेसिक शिक्षा के लेखा बाबू ने मांगी घूस, बातचीत रिकार्ड, बीएसए कार्यालय के प्रधान लिपिक के घूस मांगने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार का एक और दाग लग गया
मथुरा। बीएसए कार्यालय के प्रधान लिपिक के घूस मांगने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार का एक और दाग लग गया है। इस बार वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का एक बाबू कठघरे में है। सुविधा शुल्क की मांग करते हुए टेप सामने आया है। जांच शुरू हो गई है।
बीएसए कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक कुंजबिहारी को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ पकड़ा था। कुछ समय बाद ही डीआईओएस कार्यालय के एक बाबू को विजिलेंस ने धर दबोचा। अब बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के बाबू राजेंद्र सारस्वत का घूस की मांग करते बातचीत का टेप सामने आया है। इसमें बाबू चौमुहां ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत अध्यापक से कोषाधिकारी के नाम पर अवशेष एरियर भुगतान की एवज में सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है। बातचीत में बाबू कह रहा है कि ऊपर भी देना होगा।
बातचीत का यह टेप बीएसए शौकीन सिंह यादव के पास पहुंचा। बीएसए ने आठ मार्च को वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा है और पत्र के साथ बातचीत की सीडी भेजी है। साथ ही सीडी की सत्यता की जांच कराकर बाबू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
हाईकोर्ट में कार्य के चलते जनपद से बाहर था। शनिवार को पत्र और सीडी प्राप्त हुई। जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद कंट्रोलर, लखनऊ को कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी।
-शिवनाथ, वित्त एवं लेखाधिकारी