इलाहाबाद/बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्रों के आउट होने का सिलसिला तेज हो गया, हाईस्कूल अंग्रेजी का भी प्रश्नपत्र हुआ आउट!
जेएनएन, इलाहाबाद/बरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्रों के आउट होने का सिलसिला तेज हो गया है। प्रतापगढ़ में इंटर रसायन विज्ञान के बाद अब बलिया, बरेली व महराजगंज में हाईस्कूल अंग्रेजी का भी प्रश्नपत्र आउट होने की सूचना है। सोशल मीडिया पर यह खबर दिन भर तैरती रही। यूपी बोर्ड के अफसर सूचनाओं की पुष्टि में जुटे थे।
सोमवार सुबह हाईस्कूल में अंग्रेजी परीक्षा शुरू होने के पहले से लेकर दोपहर तक प्रश्नपत्र आउट होने की खबरें सोशल मीडिया में चलती रही। इसकी शुरुआत बरेली जिले से हुई, बाद में बलिया और महराजगंज से भी खबरें आई। बरेली में जांच में पेपर हूबहू मिला। अफसरों ने पेपर कोड चेक किया तो दोनों का कोड 817 ही मिला। डीएम सुरेंद्र सिंह के आदेश पर डीआइओएस मुन्ने अली ने बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। शाहजहांपुर में डीएम कर्ण सिंह ने गायत्री शुराम कॉलेज में सॉल्व प्रश्नपत्र पकड़े। कॉलेज समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव स्वामी गायत्री वर्मा का है। संबंधित पेज04।
वाट्सएप पर प्रश्नपत्र वायरल होने की सूचना से मची हलचल : बलिया, बरेली व महराजगंज में पेपर लीक, बरेली में रिपोर्ट दर्जशिकायतें व फोटो वाट्सएप करें1लखनऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी शिकायतें व संबंधित फोटो माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव शिवलाल के वाट्सएप नंबर 9454457241 पर भी भेजी जा सकती हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं में नकल की शिकायतें मिलने पर परीक्षा के निगरानी तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। शिकायतों की सूचना राजधानी स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 0522-2236760 पर भी दी जा सकती है।