इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के बाद अब बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक। शासन के इस फरमान से नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी सदमे में हैं। वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद में 77816 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जबकि इसके पहले 72825 शिक्षकों में से करीब 70000 को नियुक्ति पत्र जारी भी किया जा चुका है। नियुक्ति प्रक्रिया पर अचानक रोक लगाने से अभ्यर्थी भी भौचक हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सबसे पहले पूर्ववर्ती सरकार में हुई शिक्षकों की भर्ती पर शासन की नजर टेढ़ी हुई है। शायद प्रदेश सरकार पूर्ववर्ती सरकार के समय शुरू हुई हर भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका जता रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद और अब बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का फरमान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। नियुक्ति प्रक्रिया में रोक के मामले को को लोकसेवा आयोग समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में खास जाति के अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद की जिन नियुक्ति प्रक्रियों पर रोक लगाई गई है, उनमें से सहायक अध्यापक के 12460 और उर्दू शिक्षकों के 4000 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 31 मार्च तक नियुक्ति पत्र जारी किया जाना था।
इसी तरह शारीरिक शिक्षा के 32022 पदों के लिए अप्रैल में काउंसलिंग शुरू होनी है। इसके साथ जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों में से ज्यादातर को नियुक्ति पत्र जारी हो चुका है। अभ्यर्थियों की मानें तो इसमें बमुश्किल डेढ़-दो हजार नियुक्त पत्र जारी होना शेष रह गया है। इसके अतिरिक्त अन्य तीन भर्तियों में भी 80 फीसदी को नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं। बृहस्पतिवार को परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता की ओर से जारी आदेश में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तत्काल नियुक्ति प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक रोकने को कहा गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पिछले वर्ष अक्तूबर और दिसंबर में शुरू हुई थी। शारीरिक शिक्षा अंशकालिक अनुदेशक के 32022 पदों के लिए आवेदन अक्तूबर 2016 में निकाले गए थे। इसमें डीपीएड, बीपीएड, सीपीएड डिग्रीधारी करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसके बाद दिसंबर में 12460 सहायक अध्यापक एवं 4000 उर्दू शिक्षकों के पद के आवेदन पत्र मांगे गए थे। इसके अतिरिक्त हाईकोर्ट के आदेश पर जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान एवं गणित के खाली पड़े 29334 सहायक अध्यापकों के पद पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी।