महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है, प्रत्येक विभाग पूर्व से प्राप्त बजट को ट्रेजरी से पास करा लें, बजट वापस हुआ तो खैर नहीं
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। पूर्व से प्राप्त बजट को ट्रेजरी से पास करा लें। किसी भी दशा में धन वापसी नहीं होनी चाहिए। अगर लापरवाही बरती गई तो खैर नहीं होगी।
जिलाधिकारी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जिले स्तर पर अपनी उपलब्धता बनाएं रखें ताकि यदि कोई बजट प्राप्त है, तो उसका आहरण 31 मार्च से पूर्व किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें। कभी किसी अधिकारी द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया जा सकता है। इसलिए पत्रवलियों एवं रजिस्टर का रख रखाव बेहतर ढंग से करें। महत्वपूर्ण सूचनाओं को अधिकारी अपने पास भी रखें, ताकि मांगे जाने पर तत्काल दे सकें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गोरखपुर भ्रमण के मद्देनजर सभी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय न छोड़ें और अपनी उपलब्धता बनाएं रखे। प्रत्येक विभाग अपने बजट कार्य एवं उपलब्धि की एक संकलित सूचना तैयार रखें। विकास कार्यों की फोटो तैयार रखें। में मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, सीएमओ, डा. आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि एचएन सिंह, एडीएम आरपी कश्यप, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुशील पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।समीक्षा को संबोधित करते डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ’ जागरण’>>शासन के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें1’ मुख्यालय न छोड़ें अधिकारी-कर्मचारी