कासगंज : कासगंज में बेसिक शिक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील तस्वीरों से बवंडर
कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के मिड-डे मील के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो डाले जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जैसे ही गंदी तस्वीरों पर शिक्षिकाओं की नजर पड़ी, व्हाट्सएप ग्रुप को छोड़ने का सिलसिला तेज हो गया। अफसरों ने व्हाट्सएप खोला तो वे माथा पकड़ बैठे। मंगलवार को व्हाट्सएप ग्रुप का बंवडर पूरे विभाग में फैल गया। अफसर अब जांच कराने की बात कह रहे हैं।
जिस शिक्षक समाज के कंधों पर देश का भविष्य तराशने का जिम्मा है, उसमें शिक्षक आए दिन शर्मशार करने वाली हरकतें करेंगे, ये बेसिक शिक्षा विभाग ने सपने में नहीं सोचा था। ताजा मामला हैरान करने वाला सामने आया है। बेसिक शिक्षा विभाग में एक ब्लॉक क्षेत्र की मिड-डे मील से जुड़ी सूचनाएं आदान-प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप का ग्रुप है। इसमें विभाग के पंचायत स्तर, न्याय पंचायत से लेकर, बीआरसी, एबीएसए से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए हैं। करीब 150 शिक्षक शिक्षिकाएं भी ग्रुप में जुड़ी हुईं थी। सोमवार को किसी एक शिक्षक ने व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो फोटो अपलोड कर डाले। जैसे ही ग्रुप के सदस्यों ने अलग- अलग समय पर व्हाट्सएप खोलकर देखा तो सब हक्के-बक्के रह गये। सबसे पहले महिला शिक्षकों ने ग्रुप से किनारा करना शुरू कर दिया। शाम तक 35 महिला शिक्षिकाएं ग्रुप छोड़ गई। इसके बाद ग्रुप में देर रात तक एक दूसरे से ग्रुप में एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ना शुरू हुआ। बेसिक शिक्षा के जिला स्तरीय अफसरों ने देखा तो वे माथा पकड़कर बैठे। ग्रुप में ही चेतावनी देते हुए वे भी ग्रुप से निकल गये। मंगलवार को अश्लील फोटो डालने का मामला समूचे विभाग में फैल गया। दिनभर शिक्षकों और अफसरों के फोन घनघनाते रहे। शाम होते- होते जिला स्तर पर फैसला लिया गया, कि बेसिक शिक्षा विभाग के नाम पर कोई सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर नहीं चलाएगा। सिर्फ अधिकृत अधिकारी ही ग्रुप बनाएगा। अगर कोई निजी तौर पर अपना ग्रुप चलाना चाहता है तो वे चलाए। इससे विभाग से कोई संबंध नहीं होगा।
मिड-डे मील के नाम से बेसिक शिक्षा विभाग में व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील फोटो अपलोड किये जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है, मामले की जांच कराई जा रही है, सभी ब्लॉक प्रभारियों को पत्र भेजकर निर्देश जारी किये जा रहे हैं, कि अधिकृत प्रभारी ही ग्रुप में शामिल होगा, कोई अपनी मर्जी से विभाग के नाम पर ग्रुप नहीं चला सकेगा।
- वीके सिंह, जिला प्रभारी, एमडीएम
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...