अम्बेडकरनगर : तालाब में डूबकर छात्र की मौत, प्रधानाध्यापक निलंबितटांडा कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा बीएसए ने लापरवाही पाए जाने पर की कार्रवाई
संसू, टांडा (अंबेडकरनगर) : गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए छह वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। लापरवाही बरतने के आरोप में बीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। मामला खंड शिक्षा क्षेत्र टांडा का है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेतापुर गांव के पूरब मुस्तफाबाद गांव में विहरोजपुर प्राथमिक विद्यालय स्थित है। इसी विद्यालय में गांव के सुग्रीव वर्मा का पुत्र अंश उर्फ शीतल 06 पढ़ने आया था। शाम को छुट्टी होने के बाद अंश को छोड़ अन्य छात्र घर वापस चले गए। छात्र के घर न पहुंचने पर उसकी मां, पिता आदि ने तलाश शुरू की। इस दौरान विद्यालय के पूरब स्थित तालाब में अंश का शव बरामद हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह शौच के लिए तालाब के किनारे गया। इसी दौरान फिसलकर गहरे पानी में चला गया। हैरत की बात यह है कि इस हादसे के बारे में विद्यालय के अध्यापक बेखबर रहे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिवारीजनों को सौंप दिया। कोतवाल वकील सिंह यादव ने बताया कि यह एक हादसा था। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं थे। हादसे की जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह विद्यालय का निरीक्षण किया। हादसे के बारे में छानबीन करने पर प्रध्यानाध्यापिका निशा वर्मा की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हादसे में छात्र की मौत के बाद बुधवार को विद्यालय में ताला लटका रहा। पढ़ने गए छात्र वापस लौट गए। 1संसू, टांडा (अंबेडकरनगर) : गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए छह वर्षीय बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। लापरवाही बरतने के आरोप में बीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। मामला खंड शिक्षा क्षेत्र टांडा का है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेतापुर गांव के पूरब मुस्तफाबाद गांव में विहरोजपुर प्राथमिक विद्यालय स्थित है। इसी विद्यालय में गांव के सुग्रीव वर्मा का पुत्र अंश उर्फ शीतल 06 पढ़ने आया था। शाम को छुट्टी होने के बाद अंश को छोड़ अन्य छात्र घर वापस चले गए। छात्र के घर न पहुंचने पर उसकी मां, पिता आदि ने तलाश शुरू की। इस दौरान विद्यालय के पूरब स्थित तालाब में अंश का शव बरामद हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह शौच के लिए तालाब के किनारे गया। इसी दौरान फिसलकर गहरे पानी में चला गया। हैरत की बात यह है कि इस हादसे के बारे में विद्यालय के अध्यापक बेखबर रहे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिवारीजनों को सौंप दिया। कोतवाल वकील सिंह यादव ने बताया कि यह एक हादसा था। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं थे। हादसे की जानकारी होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेएन सिंह विद्यालय का निरीक्षण किया। हादसे के बारे में छानबीन करने पर प्रध्यानाध्यापिका निशा वर्मा की लापरवाही पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हादसे में छात्र की मौत के बाद बुधवार को विद्यालय में ताला लटका रहा। पढ़ने गए छात्र वापस लौट गए। 1टांडा कोतवाली क्षेत्र के विहरोजपुर गांव में रोती-बिलखती महिलाएं ’ जागरणखुद स्कूल छोड़ आयी थी मां1टांडा : अंश उर्फ शीतल विद्यालय पढ़ने नहीं जा रहा था। उसकी मां सीता हाथ में बस्ता लेकर उसे जबरिया विद्यालय छोड़ गयी। इस मां ने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस जिगर के टुकड़े का जीवन संवारने के लिए वह जबरिया उसे स्कूल ले जा रही, वहां काल इंतजार कर रहा है। इसी को सोचकर सीता रह-रहकर करणक्रंदन करने लगती हैं। सुग्रीव का बड़ा पुत्र अरुण 09 अपनी बुआ के साथ रहता है। जबकि उससे छोटा अंश और चार वर्षीय पुत्री संध्या, मां सीता के साथ रहते थे। बकौल सीता अंश को उसकी बुआ अपने साथ लेकर जाना चाहती थी। मोहवश उसने नहीं भेजा।प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित इसी तालाब में डूबने से हुई छात्र अंशू की मौत ’ जागरणशोक में बंद विद्यालय ’ जागरण