लखनऊ : पढ़ाई संग विभाग रखेगा बच्चों की पसंद का भी ख्याल, बेसिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयों को भेजी छात्र प्रोफाइल, छात्रों को मिलेगा प्रिंटेड रिजल्ट
राजधानी के विकास खंड सरोजनी नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजफ्फरनगर धुसवल की कक्षा आठ की छात्रएं अकांक्षा, रोमी और नीतू विद्यालय से मिली छात्र प्रोफाइल देखकर बहुत खुश हैं। विद्यालय में अब उनकी पूरे साल की पढ़ाई में रुचि के साथ ही खेल, संगीत व अन्य गतिविधियों का संपूर्ण विवरण का लेखा-जोखा दर्ज किया जा रहा। यह विवरण विद्यालय की हेड व संबंधित शिक्षक के द्वारा दर्ज हो रहा है। कुछ विद्यालयों में प्रोफाइल पहुंचा दी गई है। जिसे देखकर बच्चों में काफी खुशी है। इसके अलावा इस बार छात्र-छात्रओं को प्रिंटेड रिजल्ट भी मिलेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। इसमें छात्र व परिवार का संपूर्ण विवरण होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जिले के सभी ब्लाक में छात्र संख्या के आधार पर प्रत्येक कक्षा की ‘अलग रंग में मेरा काम’ नाम से प्रोफाइल तैयार कर भेजी गई है। इसमें नए सत्र से प्राइमरी विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक प्रत्येक छात्र का पूरे साल का विवरण शिक्षकों को दर्ज करना होगा। इस विवरण में छात्र के पढ़ने वाले विषय में उसकी पढ़ाई की गुणवत्ता के साथ ही छात्रों के रुचि वाले विषयों की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही छात्र के द्वारा विषयों में प्रत्येक माह पढ़ाई में सुधार व फीडबैक भी दिया जाएगा। इसके अलावा छात्र छात्रओं का वजन व उसके अनुरूप उनकी लंबाई व शारीरिक शिक्षा में शिक्षकों के द्वारा किए जाने वाले सहयोग पर विशेष ध्यान देते हुए कॉलम बनाए गए हैं।
परिवार का पूरा विवरण होगा दर्ज : प्रोफाइल में छात्र के पारिवारिक पृष्ठभूमि को दर्ज करने का भी कॉलम दिया गया है। इसमें माता-पिता व छात्र की फोटो के साथ ही परिवार में भाई-बहनों की शिक्षा व विद्यालय व कक्षा का नाम भी दर्ज करना होगा।
कुछ विद्यालयों में बांटी गई प्रोफाइल : सरोजनी नगर ब्लाक के 156 प्राइमरी विद्यालयों व 59 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 17000 छात्र छात्रओं को अब तक छात्र प्रोफाइल बांटी जा चुकी है।
मिलेगा प्रिंटेड रिजल्ट : परिषदीय विद्यालयों में इस बार कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्रों को प्रिंटेड रिजल्ट मिलेगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों में रिजल्ट भेजे गए हैं। इससे पहले प्राइमरी में कक्षा पांच के छात्रों को ही प्रिंट किया हुआ रिजल्ट मिलता था।विभाग की तरफ से इस बार प्रिंट की हुई छात्र प्रोफाइल भेजी गई है। इस प्रोफाइल से छात्रों की पढ़ाई में गुणवत्ता व सुधार पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को प्रिंटेड रिजल्ट भी दिया जाएगा।
शिव प्रकाश विश्वकर्मा, बीईओ, सरोजनीनगरअजरुनगंज स्थित प्राथमिक
विद्यालय में बच्चों के लिए भेजी गई छात्र प्रोफाइल