सुल्तानपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया के जरिये प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करके उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
सोशल मीडिया पर पेपर लीक, मची खलबली, जांच के दिए आदेश
शनिवार को दुबेपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सेमरघाट में कक्षा 4 के छात्रों की हिंदी की परीक्षा चल थी, जहां तैनात सहायक अध्यापक बृजेश पांडे ने परीक्षा से पहले ही मोबाइल से वाट्सएप के एक ग्रुप पर प्रश्नपत्र प्रसारित कर दिया, जिसके बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से परीक्षा रद्द कर दी।