बरेली : बेसिक के तीन लाख छात्रों के बनेंगे आधार कार्ड
बरेली । नए सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के तीन लाख से ज्यादा छात्रों के आधार कार्ड बनने का काम शुरू होगा। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अभियान शुरू किया है।
सरकार ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। बरेली के बेसिक स्कूलों के 95 फीसदी छात्रों के आधार कार्ड अभी भी नहीं बने हैं। पिछले सत्र में आदेश जारी होने के बाद भी स्कूलों में आधार नहीं बने। अब नया सत्र शुरू होने के साथ फिर से आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इसके लिए विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने भी अभियान शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने अखबारों में भी इस बारे में विज्ञापन जारी किया है। प्राधिकरण ने विद्यालय का नाम और पता, छात्र-छात्राओं की संख्या और मोबाइल नंबर आधार नामांकन के लिए मांगे हैं।
आधार से संबंधित जानकारी के लिए प्राधिकरण ने अपना नंबर भी जारी किया है। कोई भी 8004913799 और 0522 2304978 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकता है। प्रभारी बीएसए नरेंद्र पवार ने बताया कि नए सत्र से आधार कार्ड बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे।