लखनऊ : प्रदेश सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पासबुक जारी करने के आदेश दिए
राज्य मुख्यालय। प्रदेश सरकार ने नई पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को पासबुक जारी करने के आदेश दिए हैं ।
वित्त विभाग द्वारा सभी प्रमुख सचिवों और सचिवों को आदेश दिया गया है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन से होने वाली कटौती और राज्य सरकार के अंश की जमा का पूरा विवरण इस पासबुक में दर्ज होना चाहिए। पास बुक के खाते में धनराशि का मिलान भी होना चाहिए। इसके साथ ही वित्त विभाग ने नई पेंशन के लिए निदेशक पेंशन को चालू खाला खोलने के निर्देश दिए हैं। इस खाते का संचालन संयुक्त रूप से किया जाएगा।