आजमगढ़ : बीईओ पल्हनी को किया गया निलंबित, सोशल साइट पर राजनीतिक मामलों से संबंधित विचार पोस्ट, शेयर किए जाने के मामले में शासन ने लिया एक्शन
आजमगढ़ : सोशल साइट पर राजनीतिक मामलों से संबंधित विचार पोस्ट, शेयर किए जाने के मामले में शासन ने पल्हनी की खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान वह अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कार्यालय इलाहाबाद से संबद्ध रहेंगी। इस पूरे मामले की जांच करने के लिए मंडलीय उप शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल रामचेत को नामित किया है। 1बता दें कि बीते 22 फरवरी को खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहजानंद राय ने शिकायती प्रार्थना पत्र आला अफसरों सहित शासन को भेजा था। इसमें आरोप लगाया गया था कि प्रधानमंत्री भारत सरकार के खिलाफ फेसबुक पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रति मतदाताओं को लुभाने वाली हरकत की गई है। 1इसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने समाज कल्याण अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से इसकी जांच कराई थी। जांच में मामला स्पष्ट होने पर उन्हें शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।