सहारनपुर : अंग्रेजी में नाम तक नहीं लिख सके आठवीं के छात्र
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । सहारनपुर में करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी बेसिक शिक्षा की व्यवस्था नहीं सुधर पा रही है। बुधवार को बच्चों के शैक्षिक ज्ञान का स्तर परखने स्कूलों में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उस समय माथा पकड़ कर बैठ गए जब आठवीं के छात्र अंग्रेजी में अपना नाम तक लिखकर नहीं दिखा सके।
कई बच्चों को तो एबीसीडी तक पूरी याद नहीं थी। बीएसए ने संबंधित शिक्षकों को सख्त लहजे में सुधार के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अभिनव प्रयोग के अंतर्गत विद्यालयों का निरीक्षण चल रहा है।
इसके अंतर्गत बीएसए बुद्घप्रिय सिंह अपनी टीम के साथ सरसावा ब्लॉक पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय हरडाखेड़ी में खास कमियां नहीं मिली। लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरडाखेड़ी में शिक्षा का स्तर बेहद खराब मिला।
स्थिति यह है कि आठवीं के बच्चे अंग्रेजी में अपना नाम तक नहीं लिख सके। सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, पहाड़ों, वर्गमूल आदि पर आधारित प्रश्न भी छात्र-छात्राएं नहीं पता पाएं। हालांकि विद्यालय का कैंपस और अभिलेखों का रखरखाव सही ढंग से मिला।
शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय बोन्सा में भी शिक्षा की गुणवत्ता में कमियां पायी गई। निरीक्षण में विजयंत चौधरी, अनुज अरोड़ा आदि मौजूद रहे।