रामपुर : धांधली में जांच बैठी, शाहबाद एसडीएम भी तलब
रामपुर। शाहबाद में एमडीएम के तहत दूध वितरण में धांधली पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में उन्होंने जांच बैठा दी है। जिलाधिकारी के बाद बीएसए के बाद अब शाहबाद एसडीएम को भी तलब कर लिया है। नोटिस जारी कर दोनों अफसरों को शुक्रवार तक संयुक्त रिपोर्ट पेश करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
शाहबाद नगर क्षेत्र में मिड-डे मील में दूध वितरण में धांधली की जा रही थी। नगर क्षेत्र के सभी नौ स्कूलों में दूध वितरण प्रभावी होने के बाद सालभर में महज पहले बुधवार को ही नौनिहालों को दूध मिला। उसके बाद से खानापूरी की जा रही थी। हाल ही में घपला खुलने के बाद आननफानन एनजीओ को नोटिस जारी कर दिया गया। बड़े घपले की इस खबर को हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। जिससे जिला प्रशासन भी सकते में आ गया। खबर को गम्भीरता से लेते हुए बुधवार को ही डीएम डा. राजशेखर ने बीएसए से मौखिक रूप से आख्या मांगी थी। लेकिन गुरुवार को डीएम ने प्रकरण पर जांच बैठा दी। उन्होंने बीएसए के साथ ही एसडीएम शाहबाद को नोटिस जारी किया है। जिसमें दोनों अफसरों से हर हाल में शुक्रवार तक संयुक्त आख्या मांगी है।
शाहबाद बीआरसी पर आपात बैठकरामपुर। दूध वितरण में धांधली का प्रकरण सुर्खियों में आने के बाद विभाग में भी हड़कम्प है। कहीं न कहीं विभागीय अफसरों को अपनी गर्दन फंसती नजर आ रही है। डीएम के नोटिस के बाद गुरुवार शाम को शाहबाद बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नगर क्षेत्र के स्कूलों के हेडमास्टरों की गोपनीय आपात बैठक बुलाई है। जिसमें शिक्षकों पर दबाव बनाने की खबर मिली है।
जिलाधिकारी की ओर से नोटिस मिला है। शुक्रवार तक आख्या मांगी गई है। एसडीएम शाहबाद और हमें संयुक्त आख्या पेश करना है। बाकी, एनजीओ का पैसा रोक दिया गया है।
त्रिलोकीनाथ, कार्यवाहक बीएसए
प्रकरण जानकारी में नहीं है। कोई नोटिस भी नहीं मिला है। नोटिस मिलेगा तो उसके आधार पर जवाब दिया जाएगा।
-बी. प्रसाद एसडीएम शाहबाद