परिषदीय स्कूलों में छापे,आठ का वेतन रोका
बिजनौर : बीएसए के निर्देश पर जिले के कई खंड शिक्षा अधिकारियों ने अलग अलग किरतपुर ब्लाक के 111 परिषदीय विद्यालयों में आकस्मिक छापे मारे। चे¨कग में खंड शिक्षा अधिकारियों को आठ शिक्षक अनुपस्थित मिलें। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी आठ शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट दिया है और सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिले के अनेक विद्यालयों से शिक्षकों के लेट आने और लंबे समय से नहीं आने की तमाम शिकायतें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को मिल रही है। इस पर गुरुवार को स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोतवाली देहात ब्लाक के कई स्कूलों में आकस्मिक छापा मारा था। उनके निर्देश पर शुक्रवार को किरतपुर बीईओ के अलावा हर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को न्याय पंचायत स्तर पर चे¨कग की जिम्मेदारी दी गई थी। बीएसए महेशचंद्र ने बताया कि चे¨कग रिपोर्ट के आधार पर 11 शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन काटा गया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कई विद्यालयों के अध्यापक को शिक्षा का स्तर उठाने के निर्देश दिए गए हैं। कई शिक्षकों को चेतावनी दी गई है।