मुरादाबाद : स्कूलों में चार मार्च तक खिलाई जाएगी कीड़े वाली गोली
मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उन्नीस साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल खिलाने का अभियान 28 फरवरी को आयोजित किया गया। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों को यह दवा खिलाने की तैयारी की गई थी, लेकिन कई स्कूलों में दवा खिलाई ही नहीं गई तो तमाम स्कूल ऐसे रहे जहां बहुत ही कम बच्चों को कीड़े मारने की गोली खिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अन्य कारणों के साथ ही मंगलवार को शादियों की अधिकता होने का हवाला दिया। जिसके चलते देहात क्षेत्र के कई स्कूलों का इस्तेमाल शादी समारोह के लिए किया गया।
''पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एल्बेंडाजोल चार मार्च को उन बच्चों को खिलानी थी जो 28 फरवरी को इससे वंचित रह गए थे, लेकिन मंगलवार को दवा खिलाने का कवरेज बहुत कम होने के कारण अब चार मार्च तक रोज बच्चों को पेट के कीड़े मारने की यह दवा खिलाई जाएगी।''
-डॉ.संजीव यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी