महराजगंज : प्रधानाध्यापक और पांच शिक्षकों को नोटिस, संबंधित अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया
जागरण संवाददाता,आनंदनगर, महराजगंज: शासन-प्रशासन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भले ही लाख प्रयास करे, लेकिन स्कूलों से गायब रहने की गुरुजी की फितरत सिस्टम में सेंध लगा रही है। और तो और बिना प्रार्थना-पत्र आनन-फानन में संयोगी अवकाश चढ़ाने का खेल भी खेला जा रहा है। इसकी सच्चाई खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार के निरीक्षण में उजागर हुई। लिहाजा उन्होंने प्रधानाध्यापक समेत छह अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।
बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा हेमवंत कुमार जब प्राथमिक विद्यालय ओड़वलिया पहुंचे, तो प्रधानाचार्य कृष्ण नरायन शर्मा बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। जबकि प्राथमिक विद्यालय बडहरादेवीचरन के निरीक्षण में वहां का नजारा बड़ा अजीब रहा। अधिकारी की गाड़ी देखते ही वहां मौजूद सहायक अध्यापक अन्य शिक्षकों के बचाव में नजर आए। आनन-फानन में सहायक अध्यापक ने अनुपस्थित प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापिका आभा सिंह व विजयलक्ष्मी का बिना अवकाश प्रार्थना-पत्र संयोगी अवकाश जल्दी जल्दी भरना शुरू कर दिया। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक को फटकार लगाई।
हैरत की बात है कि यहां एक साथ तीन-तीन शिक्षक गायब रहे। बच्चों ने बताया कि विगत तीन बुधवार से दूध का वितरण नही हो रहा है। प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द में सहायक अध्यापक रागिनी राय व नीतू चौधरी बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रही। खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार ने बताया कि संबंधित अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी।