बलरामपुर : सभी ब्लॉकों में होगा एक मॉडल स्कूल
बलरामपुर : बलरामपुर शिक्षा क्षेत्र के धुसाह गांव में चल रहे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सफलता के बाद अब जिले के प्रत्येक ब्लॉक में ऐसे ही एक मॉडल स्कूल शुरू किए जाने की तैयारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने मॉडल विद्यालय के लिए ब्लॉक के अच्छे स्कूल का चयन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
विभाग द्वारा प्रत्येक जिले के दो परिषदीय स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम में संचालित कर मॉडल विद्यालय बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके लिए जिले में दो स्कूल प्राथमिक विद्यालय धुसाह प्रथम व प्राथमिक विद्यालय बहादुरापुर द्वितीय का चयन किया गया था। इसमें से प्राथमिक विद्यालय धुसाह मॉडल स्कूल बन गया लेकिन बहादुरापुर द्वितीय की स्थित में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। ऐसे में बीएसए रमेश यादव ने बहादुरापुर द्वितीय के मॉडल स्कूल की मान्यता को समाप्त कर दिया है। बीएसए ने बताया कि अब जिले के प्रत्येक ब्लॉक (शिक्षा क्षेत्र) के सबसे अच्छे विद्यालय को मॉडल स्कूल के तौर पर तैयार किया जाएगा। इसमें प्रधानाध्यापक सहित पांच शिक्षकों को नियुक्त कर बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाएगी। बताया कि इसके लिए ब्लॉक स्तर पर स्कूलों का चयन किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्कूल चिह्नित होने के बाद स्कूल को आकर्षक रूप से तैयार किया जाएगा।
- सीबीएसई की किताबों से होगी पढ़ाई
बीएसए ने बताया कि सभी मॉडल स्कूलों नए शैक्षिक सत्र (एक अप्रैल) से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। बताया कि इसमें विभाग द्वारा अंग्रेजी माध्यम की नई किताबें न भेजे जाने तक शिक्षक स्कूल में बच्चों को सीबीएसई बोर्ड की किताबों से पढ़ाया जाएगा।