इलाहाबाद : सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाएं आज से, खाड़ी सहित अन्य देशों में भी बनाए गए हैं केंद्र
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का गुरुवार से श्रीगणोश हो रहा है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार इलाहाबाद परिक्षेत्र के 57 जिलों में हो रही हैं। यह परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक संचालित रहेंगी। इसमें 10वीं की परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाओं का समापन 29 अप्रैल को होगा। बोर्ड परीक्षा में इस बार इलाहाबाद क्षेत्र के 1670 स्कूल शामिल हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इलाहाबाद परिक्षेत्र में इस बार बोर्ड की ओर से 300 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिसमें तीन लाख 39 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 76 हजार 336 है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी एक लाख 27 हजार 586 है। 10वीं व 12वीं में इस बार इलाहाबाद रीजन के 1392 स्कूल के परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से होंगी। बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी जिलों के जिला समन्वयकों और स्कूल के प्रधानाचार्यो को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।1इलाहाबाद शहर में 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार इलाहाबाद शहर में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 9200 व इंटरमीडिएट में 6300 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। परीक्षा के सकुशल आयोजन को लेकर इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। 1राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का गुरुवार से श्रीगणोश हो रहा है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इस बार इलाहाबाद परिक्षेत्र के 57 जिलों में हो रही हैं। यह परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक संचालित रहेंगी। इसमें 10वीं की परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाओं का समापन 29 अप्रैल को होगा। बोर्ड परीक्षा में इस बार इलाहाबाद क्षेत्र के 1670 स्कूल शामिल हैं। 1सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इलाहाबाद परिक्षेत्र में इस बार बोर्ड की ओर से 300 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। जिसमें तीन लाख 39 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 76 हजार 336 है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी एक लाख 27 हजार 586 है। 10वीं व 12वीं में इस बार इलाहाबाद रीजन के 1392 स्कूल के परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से होंगी। बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी जिलों के जिला समन्वयकों और स्कूल के प्रधानाचार्यो को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।1इलाहाबाद शहर में 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा : सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार इलाहाबाद शहर में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 9200 व इंटरमीडिएट में 6300 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। परीक्षा के सकुशल आयोजन को लेकर इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है। 1नई दिल्ली : परीक्षा में इस बार देश-विदेश के कुल 19,85,397 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें से 10वीं 8,86,506 और 12वीं के 10,98,891 विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं, 10वीं की स्कूल आधारित परीक्षा में 781463 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। सीबीएसई की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 फीसदी से अधिक छात्रएं 10वीं की परीक्षा देंगी, जबकि छात्रों की संख्या में 14 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। वहीं, इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 4,60,026 छात्रएं प्रतिभाग करेंगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 3 फीसदी से अधिक हैं। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए देशभर में 34 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं, जबकि विदेश में 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र खाड़ी देशों में बनाए गए हैं।