महराजगंज : रैली निकाल बालिका शिक्षा पर दिया जोर
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्यालय प्रबंधन समिति और पंचायत प्रतिनिधियों की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गई। मुसहर सेवा संस्थान के तत्वाधान में ग्राम सभा रामचंद्रही और ग्राम डोमा कांटी में हुई बैठक में ग्राम स्थित परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का नामांकन विशेष रूप से बालिकाओं का नामांकन व उपस्थिति में वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित बैठक को विद्यालय प्रबंधन समिति और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बात पर चर्चा किया कि बच्चों की उपस्थिति तथा नामांकन कैसे बढ़ाया जाए। चर्चा में बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष प्रकाश डाला गया। वक्ताओं का कहना था कि अभी भी बालिकाओं के नामांकन स्तर में वृद्धि नहीं हुई है । तथा कई परिवार बालिकाओं को विद्यालय नहीं भेजते। बैठक के पूर्व मुसहर सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ नामांकन बढ़ाने के लिए पूरे ग्राम पंचायत में प्रभातफेरी भी निकाली। ग्राम प्रधान बलवंत, शिक्षक परमेश्वर सिंह, अंजना सिंह, प्रबंध समिति के बासमती तथा संस्थान के समन्वयक राम वृक्ष गिरि आदि उपस्थित रहे।