बागपत में तीन फर्जी शिक्षक गिरफ्तार
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में फर्जी डिग्री तैयार कर प्राइमरी स्कूलों में नौकरी करने वाले तीन शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सू्त्रों ने आज यहां बताया कि वर्ष 2008 में बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर सरकारी स्कूलों में तीन शिक्षक भर्ती हुए थे। मामले की जांच एंटी करेप्शन टीम की मेरठ इकाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि टीम के निरीक्षक अशोक कुमार राणा को सूचना मिली कि फर्जी शिक्षक टटीरी में खड़े हुए हैं। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और मवीकला निवासी आरोपी सतेंद्र, ढोडरा निवासी पूर्व प्रधान वीरेंद्र और टटीरी निवासी विपिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी और इस सिलसिले में वर्ष 2008 में बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।