अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को मिलेगा शुद्ध पानी
बिजनौर : यदि सब कुछ योजना के तहत हुआ, तो अब परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को पेयजल आपूर्ति के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। छात्रों को विद्यालयों के परिसर में शुद्ध पेयजल और शौच जाने के बाद हाथ धोने के लिए मल्टी हैंडवाश की सुविधा मिलेगी। अभी तक अनेक विद्यालयों में छात्रों के पानी पीने तक की व्यवस्था नहीं है। शौच के बाद हाथ धोने के लिए सिस्टम स्कूलों में होना तो दूर की बात है।
जनपद में 1796 प्राइमरी विद्यालय और करीब 756 जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। रिकार्ड पर नजर डालें तो कई विद्यालयों में सरकारी हैंडपंप खराब पड़े हैं। काफी विद्यालयों में गत वर्ष पानी की टंकी लगी थी, लेकिन एक-दो विद्यालयों को छोड़ दें तो अधिकांश में टंकी क्षतिग्रस्त स्थिति में है। नल व टंकी खराब होने से छात्रों को पानी के लिए आबादी में खड़े लगे हैंडपंप पर दौड़ना पड़ता है। अब इन छात्रों को विद्यालयों में ही सब कुछ मिलेगा। यानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल तथा हाथ धोने के मल्टी हैंडवाश लगे मिलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने 1411 परिषदीय स्कूलों में पानी की टंकी तथा 577 स्कूलों में मल्टी हैंडवाश सिस्टम लगाने के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेशचंद्र ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही विद्यालयों में पानी की टंकी व मल्टी हैंडवाश सिस्टम लगाने का कार्य किया जाएगा।