कानपुर : आरक्षण से प्रमोशन पाने वालों का डिमोशन, सबके होश उड
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर । आरक्षण से प्रमोशन पाने वालों का डिमोशन करने का ऑर्डर पास होते ही सबके होश उड़ गए हैं। एडी बेसिक फतेह बहादुर सिंह ने प्रमोशन में आरक्षण पाने वाले शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से डिमोट किए जाने के निर्देश दिए हैं।
अपर निदेशक बेेसिक कानपुर मंडल फतेह बहादुर सिंह ने गुरुवार को कहा कि सुप्रीमकोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण निरस्त कर दिया है। ऐसे में तत्काल ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर उनका डिमोशन कर दिया जाए। बीएसए सुश्री शाहीन ने बताया कि जिले में करीब साढ़े तीन सौ अधिक ऐसे शिक्षक हैं, जिनको प्रमोशन में आरक्षण मिला है। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एडी बेसिक ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जाएं। वार्षिक परीक्षाओं को समय से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। एडी बेसिक ने वित्त एवं लेखाधिकारी मधुकर शुक्ला से कहा कि इस तरह के जो भी प्रकरण लंबित हैं, उन्हे जल्द से निपटा दें।