रामपुर : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शिक्षकों से जबरन एनपीएस की कटौती न करने की मांग की
रामपुर । विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शिक्षकों से जबरन एनपीएस की कटौती न करने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने बीएसए को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को तमाम शिक्षक एकत्र होकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय आ गए। इसके बाद शिक्षकों ने बीएसए को संबोधित ज्ञापन वित्त एवं लेखाधिकारी श्यामलाल जायसवाल को सौंपा। उनका कहना था कि नवनियुक्त शिक्षक एनपीएस को लेकर आशंकित हैं कि सेवानिवृत्ति पर उन्हें कितनी पेंशन माहवार या वार्षिक निर्धारित होगी। वहीं, हाईकोर्ट ने शिक्षकों की जीपीएफ कटौती का अंतरिम आदेश दिया था, जिसका विभागीय स्तर पर अब तक अनुपालन नहीं हो सका है। अब एनपीएस कटौती की बात कही जा रही है, जबकि किसी भी जिले में इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है। कहा कि अब प्रदेश में नई सरकार का भी गठन हो गया है और शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली की पूरी उम्मीद है। ऐसे में शिक्षकों से जबरन एनपीएस की कटौती न की जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल, एमपी ¨सह, अनुपम कुमार, लालता प्रसाद, प्रेमपाल ¨सह, लालता प्रसाद, रवेन्द्र कुमार आर्य, योगेन्द्र ¨सह, केशव कुमार आदि उपस्थित रहे।