प्रतापगढ़ : दो दर्जन शिक्षकों का वेतन रोका, पांच दिन में स्पष्टीकरण प्रेषित करें खण्ड शिक्षा अधिकारी
प्रतापगढ़ : प्रारंभिक गणित के प्रशिक्षण से गायब मिले दो दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन बीएसए ने रोक दिया वहीं खंड शिक्षा अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। 1 गुरुवार को बीएसए बीएन सिंह ने ब्लाक संसाधन केंद्र लक्ष्मणपुर का दिन में साढ़े 11 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान वहां प्रारंभिक गणित का प्रशिक्षण कराया जा रहा था। इसमें शिक्षिका उमा देवी यादव प्राथमिक विद्यालय डोमीपुर, रेनू मिश्र प्राथमिक विद्यालय काछा, कृष्ण कुमार तिवारी प्राथमिक विद्यालय पूरे ब्रम्हचर, संतोष सिंह प्राथमिक विद्यालय आखो दो दिनों से तथा सुभाष चंद्र प्राथमिक विद्यालय पतुलकी, सीता देवी प्राथमिक विद्यालय कुटिलया मिश्रन प्रशिक्षण से गायब मिली। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए पांच दिनों के भीतर स्पष्टीकरण खंड शिक्षाधिकारी को देने का दिया। इसके बाद बीएसए दोपहर एक बजे ब्लाक संसाधन केंद्र सदर पहुंचे। यहां उन्होने पाया कि प्रारंभिक गणित के प्रशिक्षण में शिक्षिका वंदना तिवारी प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर, आशा पांडेय प्राथमिक विद्यालय सराय खांडेराय, देवेंद्र प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय कटरा इंद्र कुंवर, नीलम सिंह प्राथमिक विद्यालय ढेरहना, विद्या सागर सिंह प्राथमिक विद्यालय पड़वासी, अभिषेक तिवारी प्राथमिक विद्यालय पूरे मोहन, पूनम पांडेय प्राथमिक विद्यालय खजुरनी, अश्वनी कुमार प्राथमिक विद्यालय शंकरगंज, सुमन सिंह प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर पटखान, कृष्णमोहन प्रसाद प्राथमिक विद्यालय जमुआरी, ज्ञानेंद्र नाथ मिश्र प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीगंज, शकुंतला देवी प्राथमिक विद्यालय सराय वीर भद्र, सुनीता सिंह प्राथमिक विद्यालय बैजलपुर गिधारा, आरती देवी प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर, शबनम परवीन प्राथमिक विद्यालय कादीपुर, सीमा मिश्र प्राथमिक विद्यालय जोगापुर, वंदना तिवारी प्राथमिक विद्यालय जोगापुर, सुनीता देवी प्राथमिक विद्यालय सेतापुर, कंचन पटेल प्राथमिक विद्यालय जैतीपुर, सुमन देवी प्राथमिक विद्यालय राजापुर कला तथा संतोष कुमार मिश्र प्राथमिक विद्यालय पूरे तिगुनाइत अनुपस्थित मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए बीएसए ने पांच दिन में खंड शिक्षाधिकारी को स्पष्टीकरण देने का दिया। खंड शिक्षाधिकारियों से भी बीएसए ने जवाब तलब किया है।’>>प्रारंभिक गणित के लिए चल रहे प्रशिक्षण से रहे गायब1’>>बीएसए ने बीआरसी लक्ष्मणपुर व सदर का किया निरीक्षण