महराजगंज : प्रदेश की भाजपा सरकार ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही सहायक अध्यापकों व अनुदेशकों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया, भर्तियों पर रोक से अभ्यर्थी परेशान
जागरण संवाददाता, महराजगंज: प्रदेश की भाजपा सरकार ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही सहायक अध्यापकों व अनुदेशकों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। भर्तियों पर रोक लगने की वजह से जिले में काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों में ऊहापोह है।
शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 12460 सहायक अध्यापक व 4000 उर्दू विषय के सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के क्रम में काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित कराई जा रही है। 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष लगभग एक हजार लोगों ने तथा उर्दू शिक्षक के पद के लिए लगभग 112 लोगों ने काउंसलिंग कराई। गुरुवार को शासन द्वारा भर्तियों पर रोक लगा देने से काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों को काफी निराशा हुई है। उन्हें लग रहा है कि शासन द्वारा नए सिरे से भर्तियां कराई जाएंगी। सरकार ने मानक बदले तो कईयों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। चर्चा है कि रोक अनुदेशकों की भर्ती पर भी प्रभावी है।
अग्रिम आदेश तक नही होगी कोई काउंसलिंग- बीएसए:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने बताया कि शासन से रोक संबंधी आदेश प्राप्त हो गया है। अग्रिम आदेश तक कोई काउंसलिंग नही कराई जाएगी।