महराजगंज : शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल पहुंचाने की पहल
जागरण संवाददाता, महराजगंज : शासन ने शिक्षा से वंचित छह से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को स्कूल पहुंचाने के लिए एक और पहल की है। इस पहल के तहत ईंट-भट्ठों, चाय-मिष्ठान की दुकानों व घरों में काम करने वाले बच्चों की सूची बनाई जाएगी और सभी का इस वर्ष स्कूल में दाखिला कराया जाएगा। शासन का निर्देश है कि निजी विद्यालयों में कक्षा एक की कुल सीट क्षमता का 25 फीसद स्थान गरीब बच्चों के लिए सुरक्षित रहेगा। इसलिए निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो की यह जिम्मेदारी होगी कि गरीबों के बच्चों को खोजकर दाखिला कराएं। ईंट-भट्ठों, चाय-मिष्ठान की दुकानों, होटलों, ढाबों व घरों में कार्यरत छह से 14 वर्ष की आयु के बच्चों की सूची बनाने के कोर्स में शिक्षा मित्रों को लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गरीब घरों के हर बच्चे के लिए ड्रेस, पुस्तक व उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था शिक्षा विभाग कराएगा। बीएसए जगदीश शुक्ल ने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। शीघ्र ही इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।