चुनाव डयूटी कटवाने वाले तीन शिक्षक निलंबित, विधानसभा चुनाव में बीमारी का मेडिकल लगाकर डयूटी कटवाया जाना तीन शिक्षकों को काफी महंगा पड़ गया
बीसलपुर। विधानसभा चुनाव में बीमारी का मेडिकल लगाकर डयूटी कटवाया जाना तीन शिक्षकों को काफी महंगा पड़ गया है। डीएम ने चुनाव में डयूटी कटवाए जाने को बेहद गंभीरता से लेते हुए तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। शिक्षकों की सेवाए समाप्त करने के लिए चुनाव आयोग के लिए रिपोर्ट भेजी गई है। जिससे निलंबित शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। बीसलपुर में विधानसभा का चुनाव का मतदान दूसरे चरण में 15 फरवरी को कराया गया। चुनाव में सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों की डयूटी लगाई गई, लेकिन चुनाव डयूटी से बचने के लिए कई कर्मचारियों व शिक्षकों ने बीमारी का मेडिकल लगाकर चुनाव डयूटी कटवा दी थी। मतदान होने के बाद डीएम ने डयूटी कटवाने वालों की ढंग से खबर ली और उन्होंने इस मामले में जसोली प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका सरिता गंगवार, मलकपुर में शिक्षक मुनेंद्रपाल व प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि डीएम ने चुनाव डयूटी कटवाने वालों के खिलाफ चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। इस कार्रवाई के बाद खासकर शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...