फतेहपुर : परीक्षा की शुचिता को तार-तार करने में जुटा केंद्र, केंद्र व्यवस्थापक व शिक्षक पर मुकदमा
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परीक्षा की शुचिता को तार-तार करने में जुटा केंद्र अंतत: सचल दल के हत्थे चढ़ गया। बिंदकी तहसील के पूर्व मंत्री के एक विद्यालय में बीएसए ने सामूहिक नकल पकड़ी। बीएसए ने अपनी जांच आख्या डीआईओएस को सौंपी है। डीआईओएस ने मामले को डीएम के संज्ञान में डालते हुए केंद्र व्यवस्थापक और एक शिक्षक के खिलाफ जहानाबाद थाने में में मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
गुरुवार की सुबह विज्ञान की परीक्षा में बीएसए का सचल दल ने बिंदकी तहसील के नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल जहानाबाद पहुंचा। केंद्र के अंदर दाखिल होते ही अफरातफरी का माहौल देखकर बीएसए जांच में जुट गए।उत्तर पुस्तिकाओं की मिलान के साथ एक छात्र की पाकेट मोटी दिखाई देने पर उससे सामान बाहर निकालने को कहा तो सारा माजरा खुल गया। परीक्षार्थी की पाकेट से 8 प्रश्नों के हस्तलिखित हल पाए। इसके बाद जांच अन्य कक्षों में की तो हर परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में यह प्रश्न हल पाए। जिस पर सामूहिक नकल कराने का मामला पक्का हो गया। इसके साथ ही कक्ष निरीक्षकों के पास अवैध रूप से मोबाइल भी बरामद किए। नकल व मोबाइल को लिखा पढ़ी में लेकर रिपोर्ट के साथ डीआईओएस को सौंप दिया। डीआईओएस नंदलाल यादव ने बताया कि बीएसए ने सामूहिक नकल कराने का आरोप पत्र दिया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए बोर्ड को पत्र के द्वारा अवगत कराया है। स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक-प्रधानाचार्य चंद्रभूषण व शिक्षक अशोक कुमार के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत जहानाबाद में मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले को डीएम के संज्ञान में डाल दिया गया है।
पुर्नपरीक्षा व काली सूची में डालने की संस्तुति : नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल में सामूहिक नकल का मामला पाए जाने पर डीआईओएस ने सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें केंद्र में कराई गई परीक्षा को निरस्त करने और मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज में दोबारा परीक्षा कराने के साथ ही संस्थान को काली सूची में डालने का संस्तुति पत्र भेजा है। डीआईओएस ने इस संस्तुति के साथ दिनभर की हुई गतिविधि का पत्र भी संज्ञान में डाला है।
कक्षा 8 तक एडेड है शिक्षण संस्थान : नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल जहानाबाद के कागजातों पर नजर दौड़ाएं तो यह शिक्षण संस्थान कक्षा 8 तक एडेड है। जबकि हाईस्कूल तक कक्षाएं वित्तविहीन सिस्टम से चलती हैं। यही वजह रही कि हाईस्कूल तक के परीक्षार्थियों के लिए इसे परीक्षा केंद्र बनाया गया था। प्रबंधतंत्र की बात करें तो इसके मैनेजर पूर्व मंत्री व निवर्तमान विधायक घाटमपुर इंद्रजीत कोरी हैं। सपा नेता के कॉलेज में हुई कार्रवाई को लेकर शिक्षा जगत में खासी बहस छिड़ी रही।
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से 162 बेपरवाह: बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी को लेकर राजकीय, वित्तविहीन और सवित्त विद्यालयों के कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। चेतावनी के बाद जिले के 162 शिक्षक-शिक्षिकाएं ऐसे चिह्न्ति हुए हैं जिन्होंने दायित्व निर्वाहन में अपना योगदान नहीं दिया है। ऐसे बेपरवाह शिक्षक-शिक्षिकाओं पर डीआईओएस ने कार्यवाही की तलवार चला दी है। डीआईओएस नंदलाल यादव ने बताया कि राजकीय और सवित्त विद्यालयों के शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोक दी गई है तथा वित्तविहीन के मामले में प्रबंधकों से प्रोत्साहन की द्वितीय किश्त न देकर उसे वापस करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूची भेजने में हीलाहवाली : शासन द्वारा वित्तविहीन शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि को लेकर डीआईओएस ने सूची मांग थी। प्रपत्र में भर कर सत्यापित सूची भेजने के मामले में वित्तविहीन संस्थान रुचि नहीं ले रहे हैं। पटल प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में 244 वित्तविहीन स्कूल हैं, जिसमें अभी तक महज 122 ने सूची भेजी है। समय से सूची न भेजने पर द्वितीय प्रोत्साहन किश्त से शिक्षक-शिक्षिकाएं दावे से बाहर रह जाएंगे।
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परीक्षा की शुचिता को तार-तार करने में जुटा केंद्र अंतत: सचल दल के हत्थे चढ़ गया। बिंदकी तहसील के पूर्व मंत्री के एक विद्यालय में बीएसए ने सामूहिक नकल पकड़ी। बीएसए ने अपनी जांच आख्या डीआईओएस को सौंपी है। डीआईओएस ने मामले को डीएम के संज्ञान में डालते हुए केंद्र व्यवस्थापक और एक शिक्षक के खिलाफ जहानाबाद थाने में में मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
गुरुवार की सुबह विज्ञान की परीक्षा में बीएसए का सचल दल ने बिंदकी तहसील के नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल जहानाबाद पहुंचा। केंद्र के अंदर दाखिल होते ही अफरातफरी का माहौल देखकर बीएसए जांच में जुट गए। उत्तर पुस्तिकाओं की मिलान के साथ एक छात्र की पाकेट मोटी दिखाई देने पर उससे सामान बाहर निकालने को कहा तो सारा माजरा खुल गया। परीक्षार्थी की पाकेट से 8 प्र