महराजगंज : तीन मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, चुनाव में तैनात अधिकारियों के पारिश्रमिक का विवरण भी क्लिक कर देखें ।
महराजगंज : तीन मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। विधानसभा क्षेत्र वार कक्ष का निर्धारण कार्य मंगलवार को पूरा हो गया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी।श्री सिंह ने बताया कि बंदोबस्त अधिकारी के न्यायालय के कक्ष संख्या 18 के सामने बरामदे से फरेंदा , न्यायालय अपर उप जिलाधिकारी सदर के कक्ष संख्या 33 के बरामदे से नौतनवा, कोषागार भवन स्थित सामूहिक बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि कक्ष के बरामदे से सिसवा, पेंशनर कक्ष कोषागार के बरामदे से महराजगंज व कक्ष संख्या 32 कलेक्ट्रेट भवन से पनियरा विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन से संबंधित सामग्री वितरित की जाएगी। मतदान स्थल पर जाने के लिए फरेंदा, सिसवा व महराजगंज की पोलिंग पार्टी को एसपी आवास के सामने स्थित मैदान से, नौतनवा क्षेत्र की पार्टियों को एआरटीओ कार्यालय के सामने स्थित मैदान से वाहन मिलेंगे।
चुनाव में तैनात अधिकारियों के पारिश्रमिक का विवरण
👉 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट- प्रत्येक को 1500 रुपये
👉 माइक्रो आब्जर्वर- प्रत्येक को 1000 रुपये,
👉 पीठासीन अधिकारी-प्रत्येक को 1570 रुपये,
👉 मतदान अधिकारी प्रथम-1150 रुपये,
👉 मतदान अधिकारी द्वितीय-900 रुपये,
मतदान अधिकारी तृतीय-600 रुपये।