हाथरस : मुरसान के गांव नगला दया में मेला देखने गया ग्यारह साल का बालक प्राइमरी स्कूल के जर्जर गेट के नीचे दब गया, हुई मृत्यु
हाथरस। मुरसान के गांव नगला दया में मेला देखने गया ग्यारह साल का बालक प्राइमरी स्कूल के जर्जर गेट के नीचे दब गया। गेट की लोहे की सरिया उसके पेट में जा घुसी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खेड़ा बरामई निवासी पूरन सिंह का ग्यारह साल का बेटा शनि बुधवार शाम पड़ोसी गांव नगला दया में मेला देखने के लिए गया था। मेला स्थल के पास ही प्राइमरी स्कूल बना हुआ है। सालों से उसका गेट जर्जर हालात में है। जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा तो अचानक गेट उसके ऊपर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही लोगों ने हादसे को देखा तो मेलास्थल पर अफरातफरी मच गई। बच्चा पड़ोसी गांव का था। इसलिए कोई उसकी पहचान नहीं कर सका। नगला दया के लोग उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर आए, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बाद परिजनों भी अस्पताल पहुंचे।