अम्बेडकरनगर : छात्रों संग अभिभावक पहुंचे एडीएम के पास, बच्चों व अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की
संसू, अंबेडकरनगर : बसखारी थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गीपुर फैजुल्लाहपुर में केंवाच की घटना को लेकर सोमवार को विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना बीते मंगलवार को परीक्षा के दौरान किसी अज्ञात ने कक्ष में केंवाच डाल दिया था इससे 48 बच्चे बीमार हो गए थे। शुक्रवार को इन्हीं में से 22 बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होने लगा, इसके बाद सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया गया है कि इस मामले में प्रधानाध्यापक और अध्यापक हालचाल लेने तक नहीं गये। इस मामले में कोई भी कार्रवाई दोषियों के विरूद्ध नहीं की गयी। इस मौके पर जगदीश, सरिता, जैसराज, रामसागर, सुक्खू, मिश्रीलाल, भागीरथी आदि लोग मौजूद रहे।
संसू, अंबेडकरनगर : बसखारी थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गीपुर फैजुल्लाहपुर में केंवाच की घटना को लेकर सोमवार को विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। घटना बीते मंगलवार को परीक्षा के दौरान किसी अज्ञात ने कक्ष में केंवाच डाल दिया था इससे 48 बच्चे बीमार हो गए थे। शुक्रवार को इन्हीं में से 22 बच्चों को उल्टी व पेट दर्द होने लगा, इसके बाद सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। लेकिन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में बताया गया है कि इस मामले में प्रधानाध्यापक और अध्यापक हालचाल लेने तक नहीं गये। इस मामले में कोई भी कार्रवाई दोषियों के विरूद्ध नहीं की गयी। इस मौके पर जगदीश, सरिता, जैसराज, रामसागर, सुक्खू, मिश्रीलाल, भागीरथी आदि लोग मौजूद रहे।कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम कार्यालय के सामने इंतजार में बैठे पीड़ित छात्र व परिवारीजन