मैनपुरी : कम हाजिरी बढ़ाएगी बीटीसी प्रशिक्षुओं की परेशानी, मानक के अनुसार उपस्थिति न होने पर परीक्षा से बेदखल होना पड़ेगा
भोगांव : प्रशिक्षण अवधि में लापरवाह रुख अपनाकर लगातार गैरहाजिर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं को अब मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। तय मानक के अनुरूप उपस्थिति दर्ज न कराने वाले बीटीसी प्रशिक्षुओं को पहले सेमेस्टर की परीक्षा से बेदखल होना पड़ेगा।
बीटीसी सत्र 2015 के दो वर्षीय प्रशिक्षण का आगाज बीते वर्ष सितंबर में हुआ था। इस सत्र के पहले सेमेस्टर की अवधि पूरी होने के बाद शासन ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 18 अप्रैल से पहले सेमेस्टर की परीक्षा का आगाज होना है। परीक्षा के लिए शासन ने निर्धारित मानक को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को शामिल करने की हिदायत जारी की है। शासन के सख्त रुख के बाद अब प्रशिक्षण अवधि में 75 प्रतिशत तक उपस्थित रहे प्रशिक्षुओं को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा। जबकि इससे कम उपस्थिति वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से महरूम होना पड़ेगा। कम हाजिरी वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल न करने के लिए हिदायत जारी की जा चुकी है।