इलाहाबाद : लिखित परीक्षा के आधार पर हो समायोजन
अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद । बीएड उत्थान जन मोर्चा, टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा तथा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से सर्किट हाउस में अलग-अलग मुलाकात की। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में गए प्रतियोगी छात्रों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जीआईसी की लिखित परीक्षा के आधार पर समायोजन कराने, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीएड धारकों का समायोजन, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्ती में सत्र का ध्यान रखते हुए पूरा कराने, उर्दू की तरह सभी भाषाओं हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी आदि की तत्काल विज्ञप्ति जारी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में रितेश तिवारी, संगीता, रक्षा, विनोद, उमाशंकर, अर्चना, दीपक, आशीष, अनिल सिंह, कंचन, जय सिंह, अजय, सुरेंद्र आदि शामिल थे।
टीजीटी पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष रिंकू सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने जीआईसी में एलटी ग्रेड की भर्ती परीक्षा के माध्यम से तथा शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्ती पर लगी रोक हटाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने प्रतियोगी छात्रों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इसमें जितेंद्र, मोहन, अनुज सिंह, अनुज पांडेय, शैलेश, सुनील, पुष्पेंद्र, राजेश, अनूप आदि शामिल थे।
शिक्षक संघ के शिष्ट मंडल ने जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने शिक्षकों की कई वर्षों से लंबित मांगों का ज्ञापन मंत्री को सौंपा। मंत्री ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिष्ट मंडल में जिला मंत्री चिंतामणि त्रिपाठी, अर्चना मिश्रा, शिव बहादुर सिंह, मसूद अहमद, राजेंद्र कनौजिया, हरित जेदली, सैयद बहार आलम, मोहम्मद तैयब, अरुण श्रीवास्तव, अमर सिंह, अश्विनी वर्मा, राजेंद्र, सरोज सिंह पटेल, राकेश मिश्रा, शैलेंद्र दीपक, विनोद शुक्ला, राधेकृष्ण आदि मौजूद थे। बीएड उत्थान जन मोर्चा के प्रतिनिधि रविवार को सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक दिन में एक बजे डिप्टी सीएम से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएंगे।