इलाहाबाद : बच्चों को दें रुचिपूर्ण शिक्षां में शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न
इलाहाबाद : कौड़िहार विकास खंड के हथिगहां स्थित एनपीआरसी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन संकुल के समस्त प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। खंड शिक्षाधिकारी कौड़िहार उपेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्वक शिक्षण व छात्र-छात्रओं के शत प्रतिशत नामाकंन पर बल दिया बेसिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए समिति के सदस्यों से भी राय ली गई। सह समन्वयक जय सिंह व प्रभाशंकर वर्मा ने छात्र-छात्रओं के विद्यालय मे पूरे समय तक उपस्थित रहने पर बल दिया। संदर्भदाता राजेश शुक्ला ने अध्यापकों को रुचिपूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी। संकुल प्रभारी गायत्री देवी, गरिमा, अर्चना, विमला, ज्ञानवती, संध्या साहू, फरहत परवीन, सौरभ श्रीवास्तव, हनुमान व विजय मौजूद रहे।