महराजगंज : विद्यालय का हैंडपंप खराब, बच्चे परेशान
जागरण संवाददाता, परसामलिक, महराजगंज: सरकार द्वारा प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर आगे बढ़ाने की सोच को जिम्मेदार ही पलीता लगाने को तैयार बैठे हैं। कारण है पर्याप्त धनराशि खर्च होने बाद भी छात्र-छात्रओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। इसका नमूना है नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के ¨झगटी टोला मुजहना का प्राथमिक विद्यालय। चारों तरफ गंदगी से घिरे इस विद्यालय में पेयजल की किल्लत एक गंभीर समस्या है। विद्यालय परिसर में लगा इंडिया मार्क हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है। जिससे विद्यालय पर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रही है। साथ ही बच्चों को दोपहर में दिया जाने वाला भोजन कैसे बनता होगा यह एक बड़ा सवाल है।
हैंडपंप खराब होने से छात्र- छात्रएं अपने घरों या कम सतह के हैंडपंप से प्यास बुझाने को मजबूर हैं। जिससे पठन-पाठन में हमेशा व्यवधान उत्पन्न होता रहता है। बावजूद इसके खराब पड़े हैंडपंप का मरम्मत कराने के नाम पर जिम्मेदार चुप हैं। गांव की मुख्य सड़क को पार कर जब छात्र-छात्रएं अपने घरों पर पानी पीने जाते हैं, तो यह देखकर अभिभावक सहम जाते हैं कि वे किसी वाहन की चपेट में आकर चोटिल न हो जाएं। स्कूल भवन की बाउंड्री अधूरी होने के कारण जानवर भी परिसर में बच्चों के बीच पहुंचकर परेशानी का सबब बन जाते हैं। चारों तरफ फैली गंदगी यह बताने के लिए काफी है कि यहां तैनात शिक्षक पढ़ रहे छात्र- छात्रओं के सेहत को लेकर कितने फिक्रमंद हैं। खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों से खराब हैंडपंपों की सूची मांगी गई है। परिसर के पास गंदगी गंभीर मामला है। छात्र-छात्रओं को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए विभाग प्रयासरत है।