महराजगंज : टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, महराजगंज: टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पटेल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सदर विधायक और फरेंदा विधायक को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अभ्यर्थियों को सात दिसंबर 2015 को तदर्थ याची लाभ प्रदान किया। इसी आदेश के सापेक्ष दिनांक 24 फरवरी 2016 तक बने याचियों को आवश्यक प्रशिक्षण व तदर्थ नियुक्ति विचारोपरांत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 17 नवंबर 2016 को उपरोक्त आदेशों के अनुपालन हेतु पुन: बाध्यकारी आदेश निर्गत किया गया है। जिसमें अनुपालन हेतु विभागीय स्तर पर आज तक वांछित कार्रवाई नहीं की गई है। ताकि पांच साल से अधिक समय से ङोल रहे टीईटी अभ्यर्थियों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाए। इस दौरान हरि प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार पटेल, दीपक कुमार गुप्ता, राजकुमार, धर्मेंद्र यादव, संतोष पटेल, प्रेम, बलराम गुपता, नर्देश्वर, नीरज लाल चौरसिया, प्रमोद, महबूब आलम, इरफान, रामलाल यादव आदि कई अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
गायत्री महायज्ञ सोमवार से
क्षेत्रीय ग्राम पुरैना खंडी चौरा में सोमवार से पांच दिवसीय आठ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित इस महायज्ञ में गायत्री परिवार के कथावाचक भरत शुक्ल प्रतिदिन सायं सात बजे से श्रद्धालुओं को अपनी कथा का रसपान कराएंगे।