संतकबीरनगर : पूर्व बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी कूटरचना, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ
संतकबीरनगर। जनपद के पूर्व बीएसए, पूर्व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी सहित पूरी चयन समिति के खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में बुधवार को कूटरचना, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर किया है।
वर्ष 2012-13 में जिले के सभी ब्लाक समन्वयक केन्द्रों पर एक-एक लेखाकार और एक-एक कप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति हुई थी। यह नियुक्ति सेवा प्रदाता कम्पनी के जरिए की जानी थी। कम्पनी चयन की जिम्मेदारी बीएसए के नेतृत्व में गठित चयन समिति को थी। चयन समिति ने कार्मिक मैनेजमेन्ट कम्पनी लखनऊ का चयन किया। इस कम्पनी ने जिले में दस सहायक लेखाकार और आठ कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की। नियुक्ति के काफी समय बाद बेलवनवा निवासी विनोद प्रताप सिंह ने जनसूचना के जरिए सेवा प्रदाता कम्पनी की पूरी डिटेल, उसके रजिस्ट्रेसन सम्बन्धि कागजात मांगें। जनसूचना में मिले अभिलेखों की जांच के बाद मामला प्रकाश में आया कि उक्त कम्पनी इस सेक्टर में रजिस्टर्ड नहीं है। उसका चयन गलत तरीके से किया गया।