महराजगंज : डीएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत नौ अधिकारी तलब
जागरण संवाददाता, महराजगंज: राज्य सूचना आयोग के पीठासीन अधिकारी ने डीएम समेत नौ अधिकारियों को भेजी गई नोटिस में 31 मार्च को आयोग में उपस्थित होकर अपना लिखित कथन राज्य सूचना आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।
घुघली थाना अंतर्गत ग्राम बेलवा टीकर निवासी व कार्यकर्ता दिनेश जायसवाल व धनेवा धनेई निवासी इनामुल्लाह खान द्वारा डीएम, एडीएम, सीएमओ, डीएफओ, बीएसए, उप कृषि निदेशक, खंड विकास अधिकारी सिसवा, बीडीओ निचलौल व निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पर के तहत मांगी गई सूचना न देने का आरोप है। दिनेश जायसवाल ने डीएम से वित्तीय वर्ष 2000 से 2015-16 तक की विकास योजनाओं के लिए आया धन किस-किस बैंक में रखा गया, इसमें कितना ब्याज वर्ष वार अर्जित किया गया की विवरण सूची उपलब्ध कराने की मांग की थी।
उन्होंने ने एडीएम से विभिन्न गांवों में विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए टावरों को अनुमति देने का ब्यौरा, कब-कब किया गया नवीनीकरण की जानकारी मांगी थी। साथ ही जिला वन अधिकारी से वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2015-16 तक सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जानवरों की हिफाजत के लिए आए धन को कहां-कहां खर्च किया गया का विवरण मांगा था। इसी क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी से 2012 से 2016 तक स्वास्थ्य विभाग व जिला अस्पताल में चलने वाली गाड़ियों का विवरण व इन पर होने वाले व्यय की जानकारी मांगी थी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जिले में चल रहे प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूलों का नाम, संख्या व इसमें पढ़ने वाले बच्चों की सूची, ड्रेस वितरण के बारे में पांच वर्ष की जानकारी मांगी थी।
उप कृषि निदेशक से 2013 से 2016 के बीच तीन वित्तीय वर्षों में खरीदी गई कीटनाशक दवाओं पर हुए खर्च व किसानों को देने वाले अनुदान का वर्षवार विवरण मांगा था।
अधिकारियों ने नहीं दी थी सूचना आज आयोग में रखना होगा पक्ष, विकास कार्यो के संबंध में मांगी गई थी सूचना