कुशीनगर : यूपी बोर्ड परीक्षा अपने दागदार छवि से उबर नहीं पा रही, केंद्रों के बाहर सन्नाटा, अंदर खुशहाली
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: यूपी बोर्ड परीक्षा अपने दागदार छवि से उबर नहीं पा रही है। परीक्षा के पूर्व जिस समर्पण व संकल्पों के साथ वर्ष 2017 की परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी शंभु कुमार के समक्ष जिम्मेदारों ने संकल्प लिया और व्यवस्था को बदलने का जज्बा दिखाया, वह तीन दिन पूर्व शुरू हुई परीक्षा में खुल कर सामने आने लगा है। सूत्रों की माने तो जिले में लाखों का नकल कारोबार परवान पर है। जिम्मेदार भले ही मुंह खोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन वसूली का खेल चुनिंदा लोगों के जरिए जारी है।
परीक्षा केंद्रों पर मीडिया के सहज प्रवेश व आवाजाही पर पहरा लगाया जाना भीतर खाने में गड़बड़ झाले को बयां कर रहा हैं। परीक्षार्थी भय व खुद के लाभ के कारण भले ही मुंह खोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन अभिभावक दबी जुबान से नकल के नाम पर वसूली न सिर्फ स्वीकार कर रहे हैं बल्कि सार्वजनिक स्थलों पर भी मुंह खोलने लगे हैं। 190 ने छोड़ी परीक्षा-यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल वाणिज्य प्रश्न पत्र मे पंजीकृत 70 में तीन परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। यहां 67 ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट प्रथम पाली में अर्थशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र में पंजीकृत 2868 में 2683 ही हाजिर हुए तथा 185 गैर हाजिर रहे। इसी पाली में अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल प्रथम प्रश्न पत्र में पंजीकृत सात में दो गैर हाजिर रहे तथा पांच ने परीक्षा दी।
परीक्षा के दौरान बेहोश हुई छात्र: खड्डा: यहां के श्रीगांधी इंटर कालेज में शनिवार को इंटरमीडिएट हंिदूी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान छात्र किरन यादव बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर कक्ष में पहुंचे केंद्राध्यक्ष डा. गोरख राय छात्र को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था में जुटे तो होश में आई छात्र ने छात्र की मां ने बताया कि वह बीते पांच दिनों से तेज बुखार से पीड़ित है। सीएचसी तुर्कहां में बीते पांच दिनों से चल रहा है, लेकिन बोर्ड परीक्षा नहीं छोड़ने की जिद व अच्छा अंक पाने का जूनून लिए वह शनिवार की दोपहर हाथ में एंथ्राकैप निडिल लगाए पहुंची। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद वह बेंच पर लुढक गई।