सिद्धार्थनगर : विद्यालय के रसोई कक्ष पर गिरा पेड़, छज्जा टूटा, रविवार का दिन होने कारण विद्यालय बंद था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
जागरण संवाददाता, पथरा, बांसी, सिद्धार्थनगर : विकास खंड मिठवल के ग्राम पंचायत बघिनी नानकार के राजस्व गांव खदरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के रसोई कक्ष पर अचानक शीशम का सूखा पेड़ टूटकर गिर पड़ा।इससे भवन का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। वजन होने का कारण कक्ष की दीवारों में दरार आ गई। घटना रविवार दोपहर की है। गनीमत था कि रविवार का दिन होने कारण विद्यालय बंद था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
ग्रामीणों की सूचना पर प्रधानाध्यापक बेचन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच गये और अपने अधिकारियों को भी सूचना दिया। अभी तक पेड़ को हटाया नहीं जा सका है ।
विद्यालय के बगल ही उक्त पेड़ काफी दिनों से सूखा खड़ा था। इससे यहां तैनात अध्यापकों सहित बच्चों में भी भय बना हुआ था। पेड़ के स्वामी से कई बार इसे कटवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा पर वह सुनी अनसुनी करता रहा।
आज जब यह गिरा तो हर कोई शुक्र मनाता दिखाई दिया। सभी का कहना था कि यदि यह आज न गिरकर कल कहीं विद्यालय के समय पर गिरा होता तो जनहानि की संभावना प्रबल रहती।
जागरण संवाददाता, पथरा, बांसी, सिद्धार्थनगर : विकास खंड मिठवल के ग्राम पंचायत बघिनी नानकार के राजस्व गांव खदरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के रसोई कक्ष पर अचानक शीशम का सूखा पेड़ टूटकर गिर पड़ा।
इससे भवन का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। वजन होने का कारण कक्ष की दीवारों में दरार आ गई। घटना रविवार दोपहर की है। गनीमत था कि रविवार का दिन होने कारण विद्यालय बंद था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ।
ग्रामीणों की सूचना पर प्रधानाध्यापक बेचन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच गये और अपने अधिकारियों को भी सूचना दिया। अभी तक पेड़ को हटाया नहीं जा सका है ।
विद्यालय के बगल ही उक्त पेड़ काफी दिनों से सूखा खड़ा था। इससे यहां तैनात अध्यापकों सहित बच्चों में भी भय बना हुआ था। पेड़ के स्वामी से कई बार इसे कटवाने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा पर वह सुनी अनसुनी करता रहा।
आज जब यह गिरा तो हर कोई शुक्र मनाता दिखाई दिया। सभी का कहना था कि यदि यह आज न गिरकर कल कहीं विद्यालय के समय पर गिरा होता तो जनहानि की संभावना प्रबल रहती।रसोई कक्ष पर गिरा सूखा शीशम का पेड़ ’ जागरण