मैनपुरी : जूनियर स्कूलों में मीना मंच के गठन में पिछड़े चार ब्लॉक, गठन की सूचना न देने के कारण अटका जिला स्तर का कार्यक्रम
भोगांव : राज्य परियोजना कार्यालय ने परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में मीना मंच के गठन का निर्णय लिया था। इस मीना मंच में स्कूल की तेज तर्रार बालिकाओं को शामिल कर उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराने के साथ ही अपनी सहपाठियों के मन में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का जिम्मा दिया है।
जिले में मीना मंच के गठन को लेकर लगातार दिशा निर्देश जारी किए गए। लेकिन चार ब्लॉकों के शिक्षकों और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। ब्लॉक बेवर, सुल्तानगंज, जागीर व किशनी के परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में अब तक मीना मंच के गठन की प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। इन चारों ब्लॉकों से मीना मंच के गठन की जानकारी की सूचना अब तक बीएसए कार्यालय को नहीं मिल पाई है। कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी इन ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से मीना मंच के गठन की प्रक्रिया के बारे में सटीक जानकारी नहीं भेजी गई है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ब्रजेश शाक्य ने बताया कि जानकारी के अभाव में जिला स्तर पर होने वाली मीना पंचायत का कार्यक्रम भी लगातार लेट हो रहा है।