फर्रूखाबाद : नकल से टॉपर बनाने का रुकेगा खेल, बनाया जाएगा मिश्रित सीटिंग प्लान
- बनाया जाएगा मिश्रित सी¨टग प्लान
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के कुछ केंद्रों पर स्वकेंद्र के परीक्षार्थियों को अलग कमरे में बैठाकर नकल परोसी जाती है। इनमें से भी कुछ खास परीक्षार्थियों को नकल की विशेष सुविधा देकर जिले की मेरिट में टॉपर बनाने की शिकायतें भी हो चुकी हैं। लेकिन इस बार यह खेल नहीं चलेगा। विश्वविद्यालय परीक्षा की भांति छात्र-छात्राओं का रोल नंबर के हिसाब से मिश्रित सी¨टग प्लान बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्राओं को दूर जाने में परेशानी को देखते हुए स्वकेंद्र सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन कुछ विद्यालय इस सुविधा की आड़ लेकर अपना रिजल्ट बेहतर करते हैं। पैसा लेकर नकल कराते हैं। अपने विद्यालय की छात्राओं को अलग कमरे में बैठाकर नकल सुविधा दी जाती है। जबकि दूसरे विद्यालय की छात्राओं व छात्रों का सी¨टग प्लान अन्य कमरों में लगाया जाता है। ऐसी व्यवस्था पर इस मर्तवा रोक लगाने की तैयारी की गई है। किसी एक विद्यालय के परीक्षार्थी अलग नहीं बैठेंगे। केंद्र पर संबद्ध स्कूलों व छात्र-छात्राओं को मिश्रित करते हुए कक्षावार बैठने की व्यवस्था तैयार की जाएगी।
कंट्रोल रूम में जमा होगा सी¨टग प्लान
सभी केंद्र व्यवस्थापकों को तिथि व पालीवार सी¨टग प्लान तैयार कर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम में जमा करना होगा। इसमें यह ब्योरा देना होगा कि किसी परीक्षा कक्ष संख्या में किस रोल नंबर से किस रोल नंबर तक के परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्र गेट के पास स्थित कमरों में अनिवार्य रूप से सी¨टग प्लान बनाया जाएगा। नीचे के कमरे खाली रहते हुए छत पर परीक्षा कराने पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीआईओएस कमलेश बाबू ने बताया कि मिश्रित सी¨टग प्लान न बनाने वाले केंद्र व्यवस्थापकों को नकल में संलिप्त होने का दोषी माना जाएगा।