शिक्षक निलंबित, दो प्रेरकों को नोटिस
प्रतापगढ़ : तीन दिन से बिना किसी सूचना के गायब प्राथमिक विद्यालय जमलामऊ के शिक्षक रोहित ¨सह को बीएसए ने निलंबित कर दिया। स्कूल नहीं आने वाले प्राथमिक विद्यालय जेठवारा के दो प्रेरकों राजकुमार, शैलकुमारी को सेवा समाप्ति की नोटिस दी गई। बीएसए ने निरीक्षण के दौरान बंद मिले तीन विद्यालयों के हेडमास्टर व शिक्षकों का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की।
बीएसए बीएन ¨सह ने बुधवार को कई प्राइमरी स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की हकीकत खंगाली। सबसे पहले वह बिहार विकास खंड के प्राथमिक सकरदहा प्रथम पहुंचे। सुबह 9:10 पर विद्यालय बंद पाया गया। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, शिक्षिका रेखा देवी, कंचन देवी का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय सकरदहा द्वितीय पहुंचे तो विद्यालय में ताला लटकता मिला। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका अर्चना देवी का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दी। इसके बाद बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरदहा पहुंचे। यह विद्यालय भी बंद मिला। इस पर बीएसए ने शिक्षिका श्वेता त्रिपाठी, मंजू मिश्रा, कविता कुमारी, निखिल श्रीवास्तव, अनुचर पंकज पांडेय का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दी। स्कूल के पास मिले गावं के प्रधान संजय ¨सह ने बीएसए से स्कूल की समयावधि पूछा। इसके बाद 9:20 पर बीएसए प्राथमिक विद्यालय नामदेवपुर पहुंचे। यहां के हेड मास्टर ओम प्रकाश वर्मा, शिक्षिका मीनाक्षी द्विवेदी व एक अन्य अनुपस्थित मिले। इन सभी का वेतन रोकते हुए नोटिस दी गई। 9:35 पर बीएसए प्राथमिक विद्यालय जमलामऊ कुंडा पहुंचे। यहां के शिक्षक रोहित ¨सह 21, 28 फरवरी व एक मार्च को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए ने इन्हें निलंबित कर दिया। प्राथमिक विद्यालय पुरबिया कुंडा में बरामदे व कमरे की फर्श टूटी मिली। प्रधानाध्यापिका सरिता यादव द्वारा काम नहीं कराया गया था। बीएसए ने उनका भी वेतन रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय जेठवारा में दिन में 2:20 पर बीएसए पहुंचे तो उन्होंने पाया कि हेडमास्टर ¨पटू मिश्रा, शिक्षिका नीलम देवी बरामदे में बैठकर बातें कर रही थी। बच्चों को एक कमरे में बैठाया गया था। बीएसए ने इन सभी का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। प्रेरक राजकुमार व शैलकुमारी के बारे में स्कूल न आने की शिकायत मिली। इस पर बीएसए ने दोनों को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की।