लखनऊ : आठ माह से नहीं मिला मानदेय कैसे मनेगी रसोइयों की होली
संसू, लखनऊ : राजधानी के विकासखंड सरोजनी नगर के परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील बनाने वाली रसोइयों को पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में रसोइयों को जीवनयापन करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई रसोइयों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरोजनीनगर ब्लाक में संचालित विद्यालयों में बच्चों के दोपहर का खाना अक्षय पात्र के द्वारा दिया जाता है। यहां के 156 प्राथमिक व 59 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाली रसोइयों का मानदेय अक्षय पात्र संस्था के द्वारा ही दिया जाता है। वहीं इस ब्लाक में संस्था के द्वारा प्रत्येक माह रसोइयों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजफ्फरनगर धुसवल में काम करने वाली रसोइया कामती व रामकुमारी ने बताया कि उन्हें आखिरी बार अगस्त माह में मानदेय मिला था। जिसके बाद से अक्षय पात्र संस्था के द्वारा मानदेय नही दिया गया। बीईओ सरोजनी नगर का कहना है कि रसोइयों के मानदेय की फाइल शिक्षा विभाग से संबंधित संस्था को भेजी जा चुकी है। होली से पहले खाते में मानदेय भेज दिया जाएगा।संसू, लखनऊ : राजधानी के विकासखंड सरोजनी नगर के परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील बनाने वाली रसोइयों को पिछले आठ माह से मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में रसोइयों को जीवनयापन करने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई रसोइयों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरोजनीनगर ब्लाक में संचालित विद्यालयों में बच्चों के दोपहर का खाना अक्षय पात्र के द्वारा दिया जाता है। यहां के 156 प्राथमिक व 59 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में काम करने वाली रसोइयों का मानदेय अक्षय पात्र संस्था के द्वारा ही दिया जाता है। वहीं इस ब्लाक में संस्था के द्वारा प्रत्येक माह रसोइयों को मानदेय नहीं दिया जा रहा है। ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजफ्फरनगर धुसवल में काम करने वाली रसोइया कामती व रामकुमारी ने बताया कि उन्हें आखिरी बार अगस्त माह में मानदेय मिला था। जिसके बाद से अक्षय पात्र संस्था के द्वारा मानदेय नही दिया गया। बीईओ सरोजनी नगर का कहना है कि रसोइयों के मानदेय की फाइल शिक्षा विभाग से संबंधित संस्था को भेजी जा चुकी है। होली से पहले खाते में मानदेय भेज दिया जाएगा।