इलाहाबाद : परीक्षा में नकल के टूटे रिकॉर्ड,.हाई स्कूल गणित प्रश्नपत्र में एक लाख ने छोड़ी परीक्षा
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : सूबे में सत्ता परिवर्तन हो गया है, लेकिन उसका असर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नहीं दिख रहा है। अफसरों की अनदेखी से परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल होने की शिकायतें आ रही हैं। अहम प्रश्नपत्रों की परीक्षा शुरू होते ही स्थिति और बिगड़ गई है। केंद्रों पर बड़ी संख्या में अभिभावक व अन्य अपनों को नकल सामग्री मुहैया कराने के लिए सुबह से शाम तक जमे रहे। स्थानीय प्रशासन तमाशबीन बना है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 2017 बीते 16 मार्च से चल रही हैं। शुरुआत में हंिदूी व अन्य सामान्य विषयों का इम्तिहान हुआ उसमें भी जमकर नकल हुई। सोमवार को हाईस्कूल में गणित, गृह विज्ञान व इंटर में संगीत, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्कशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। अहम प्रश्नपत्र के इम्तिहान में नकल के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बलिया, गाजीपुर, इलाहाबाद, देवरिया व अलीगढ़, मथुरा आदि के कई परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल व बाहर से नकल कराने को लेकर खूब हंगामा हुआ। केंद्रों के बाहर स्थानीय प्रशासन के अफसर नदारद रहे, केवल कुछ होमगार्ड डंडा पटककर अभिभावकों को खदेड़ते रहे। मंडल मुख्यालयों पर विभाग के बड़े अफसर मॉनीटरिंग नहीं कर रहे हैं।
बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम का दावा है कि हाईस्कूल में प्रदेश भर में 68 बालक व 32 बालिकाएं अनुचित साधनों का प्रयोग करती पकड़ी गईं। इसी तरह से इंटर में 90 बालक व 23 बालिकाओं पर नकल करते पकड़े गए। 1बोर्ड परीक्षा में अब तक 525 नकलची करते पकड़े जा चुके हैं। इसमें बलिया में सोमवार को सबसे अधिक 65 परीक्षार्थी पकड़े गए हैं इससे वहां अब 121 परीक्षार्थी दबोचे जा चुके हैं। दूसरे स्थान पर इलाहाबाद में अब तक 74 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई हुई है। इलाहाबाद, प्रतापगढ़ में सोमवार को दोनों पालियों की परीक्षा में क्रमश: 19 व दो विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
अहम प्रश्नपत्रों की परीक्षा में सामूहिक नकल, अफसर नाकाम
हाईस्कूल में 100 व इंटर में 123 परीक्षार्थी पकड़े गए
यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल गणित प्रश्नपत्र में एक लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ दिया है। कंट्रोल रूम का दावा है कि सोमवार तक हाईस्कूल के दो लाख 74 हजार 595 व इंटर के एक लाख 91 601 परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ दिया है।