बीईओ बताएं कितने बच्चों का बना आधार कार्ड
गोंडा: बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का आधार कार्ड बनवाया जाना था। इसके लिए विद्यालयों में कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। अब शिक्षा निदेशक ने बीएसए से इसकी प्रगति रिपोर्ट मांगा है। जिसके बाद जिम्मेदार हरकत में आ गए हैं। बीएसए ने बीईओ से विद्यालयवार आधार प्रगति की रिपोर्ट तलब की है।
परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे 3.40 लाख बच्चों का आधार कार्ड बनवाना था लेकिन जिले में इसको लेकर अधिकारी गंभीर नहीं थे। यहां इसको लेकर कैंपों का आयोजन ही नहीं किया जा सका। जिससे बच्चे आधार से वंचित रह गए है। निदेशक के निर्देश के बाद अधिकारी जागे हैं। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों से आधार प्रगति की सूचना देने का निर्देश दिया है। फरवरी में दिए गए आदेश के बाद अभी तक कहीं से कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। जिससे उच्चाधिकारियों को सूचना नहीं भेजी जा सकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह ने बताया कि आधार निर्माण से संबंधित प्रगति रिपोर्ट तलब की गई है। 10 मार्च से पहले इसकी समीक्षा की जाएगी। रिपोर्ट ने देने वालों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।