परिषदीय विद्यालय के बच्चे घूमने गए लखनऊ
जागरण संवाददाता, हरदोई : शुरुआत तो अच्छी हुई है और काश और विद्यालय भी आगे बढ़े तो बच्चों में न केवल विद्यालय के प्रति उत्साह बढ़े बल्कि उन्हें जानकारियां भी मिल सकें। प्राथमिक विद्यालय बहेरिया ब्लॉक भरावन की प्रधानाध्यापिका डॉ. नूपुर मिश्रा ने बताया कि काफी समय से वह सोच रही थी कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें कुछ ऐतिहासिक स्थलों को दिखाएं जिसके लिए उन्होंने विद्यालय में कक्षा पांच में पंजीकृत 44 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि बच्चों को लखनऊ में घुमाने की पूरी जिम्मेदारी पूरा खर्चा खाना-पीना वह स्वयं ही करेंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं पड़ेगा। बच्चों का ज्ञान बढ़ेगा। अभिभावकों की सहमति से रविवार को विद्यालय के 22 छात्र-छात्राओं ने लखनऊ में चिड़ियाघर, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, अंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क सहित दर्जनों स्थलों पर पहुंचकर उन्हें देखा और बच्चों को स्वयं के खर्च पर भ्रमण कराया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई तो बच्चे करते ही हैं, लेकिन भ्रमण करने के बाद वह सब काफी खुश नजर आए। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बच्चों के साथ सहयोगी शिक्षकों में ममता पांडेय, प्रभा पांडे, मुजीब आलम, हरिनाम भी मौजूद रहे। चिड़ियाघर में बच्चों ने कई वन्य जीवों के नाम भी याद किए।